Your Visitor Number

Saturday, November 17, 2018

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी।

Rashtriya Loktantrik Party की प्रथम सूची जारी.. 1. श्रीहनुमानजी बेनीवाल -खींवसर
2. श्री उम्मेदाराम जी - बायतु
3. श्री उदाराम जी मेघवाल- शिव
4. श्री सुरताराम जी मेघवाल -चोहटन
5. श्री सताराम जी देवासी- सिवाना
6. श्री रामस्वरूप जी कसाना- कोटपुतली
7.श्री छुटन यादव - चौमू

Blogger Widget

Monday, October 29, 2018

किसान हुँकार रैली जयपुर से सीधा प्रसारण लाइव ! Hanuman Beniwal Kisan Hunkar Rally Jaipur live

किसान हुँकार महारैली जयपुर से सीधा प्रसारण (लाइव) आप यहाँ देख पाएंगे ! सबसे तेज, सबसे सटीक खबरें केवल हनुमान बेनीवाल ऐप पर !



रैली मैदान की तैयारियां -

जयपुर में बेनीवाल का जबरदस्त रोड़ शो -
Tags : Hanuman Beniwal , Hanuman Beniwal Kisan hunkar rally jaipur live,Jaipur rally live , hanuman beniwal live etc. 
Blogger Widget

Sunday, October 28, 2018

जयपुर रैली का लाइव प्रसारण देखे इस ऐप पर !

नमस्कार मित्रों, जिस प्रकार विधित है 29 अक्टूबर को जयपुर में विशाल किसान हुँकार महारैली होने जा रही है ! उक्त रैली का लाइव प्रसारण आप इस ऐप पर देख पायेंगे इसलिए अपने सभी साथी गणो को भी इस सूचना से वाकिफ करवाएं की रैली का लाइव प्रसारण हनुमान बेनीवाल ऐप पर देखे ताकि हनुमान जी बेनीवाल के इस एंड्राइड ऐप को भी मजबूती प्राप्त हो ! धन्यवाद


Blogger Widget

Wednesday, October 24, 2018

कल अलवर ,करौली जिले के दौरे से जुड़ी प्रेस खबरें !

कल अलवर ,करौली जिले के दौरे से जुड़ी प्रेस खबरें !
Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal







Blogger Widget

Thursday, October 18, 2018

राजधानी के तूफानी दौरों पर बेनीवाल ! रैली की तैयारियां जोरों पर !

आज विधायक बेनीवाल ने जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र के त्रिवेणी धाम के दर्शन लाभ लिए ।




आज शाहपुरा क्षेत्र के धानोता,मुरलीपुरा,हनुतिया,अमरसर में जनसंपर्क कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें !














Blogger Widget

Wednesday, October 10, 2018

29 अक्टूबर को होगी जयपुर रैली !

विधायक हनुमान बेनीवाल ने आज प्रेस वार्ता कर जयपुर रैली की तारीख घोषणा करते हुए नई पार्टी बनाने का समर्थन किया देखे यह वीडियो -

Blogger Widget

Thursday, October 4, 2018

आप सभी 08038380077 पर मिस कॉल करके हनुमान बेनीवाल जी से जुड़ सकते है !

आप सभी 08038380077 पर मिस कॉल करके हनुमान बेनीवाल जी से जुड़ सकते है !
#TeamHB #WithHB #OfficeOfHB #Mission2018 #Change_Rajasthan
Blogger Widget

Wednesday, September 19, 2018

आज खरनाल से हनुमान बेनीवाल लाइव !

हनुमान बेनीवाल लाइव -

जगदीश जाखड़ ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर दिया विवादित बयान -

खरनाल में JNVU king सुनील चौधरी का भाषण -

Visit our another website - Click here
Blogger Widget

Tuesday, September 18, 2018

धन्यवाद मेवाड़

मेवाड़ की वीर भूमि में जनसभा की विडियो व तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूँ।







Blogger Widget

Monday, August 6, 2018

गौरव यात्रा को लेकर हनुमान बेनीवाल ने ऐसा क्या कहा दिल्ली तक मचा हङकम्प!

 कहा कि प्रदेश में जहां भी वसुंधरा राजे अपनी यात्रा के साथ जाएंगी, वहां उन्हें सुनने वाला नहीं, बल्कि विरोध मिलेगा। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान 15 लाख नौकरियां देने का वादा भाजपा सरकार ने किया था, लेकिन ये पूरा नहीं हो सका है।

बेनीवाल ने कहा कि मैं प्रदेश के युवाओं से ये अपील भी करता हूं कि इस यात्रा का हर जगह विरोध किया जाए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान आज उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान का गौरव वर्ष-2003 से 08 और 2013 से 18 के बीच में ही कम हुआ है। इस समय में प्रदेश की जनता के साथ ही यहां की संस्कृति अपमानित हुई है। सरकार हर वादे पर विफल रही है, ऐसे में किस बात के लिए राजस्थान गौरव यात्रा निकाली जा रही है।

Blogger Widget

Friday, July 20, 2018

जयपुर में करेंगे पार्टी की घोषणा - हनुमान बेनीवाल

तीसरा_मोर्चा बनाने की तैयारी में.. अमरूदों का बाग में करेंगे बड़ी रैली..
प्रमुख मुद्दे ये होंगे:-
मजबूत लोकपाल, मुफ्त बिजली, किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, प्रदेश में साढ़े पांच लाख खाली पड़े पदों को भरने, घरेलू बिजली बिल हाफ करने, किसानों फसल खरीद पर उचित समर्थन मूल्य देने सहित कई प्रमुख मांगे रहेगी..
KisanHunkarMaharely किसानहुंकारमहारैली
ITTeam HB ChangeRajasthan #Mission2018 TeamHB WithHB HanumanBeniwal Jaipur Rajasthan ThirdParty ThirdFront TeesaraMorcha

Blogger Widget

Wednesday, July 11, 2018

रूण में देवासी समाज के कार्यक्रम में विधायक बेनिवाल !




साथ ही आज विधायक हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई श्री नारायण जी बेनिवाल के जन्मदिन के अवसर पर विधायक बेनिवाल ने छोटे भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की !


Blogger Widget

Tuesday, July 10, 2018

पत्रिका टीवी पर हनुमान बेनिवाल लाइव !


Blogger Widget

राजस्थान में तीसरी शक्ति बनाने के लिए किसी के पास भी जाने में शर्म नहीं करूंगा- घनश्याम तिवाड़ी

जयपुर। प्रदेश में जो भी तीसरी शक्ति के रूप में उभरेगा उसको एक करने की जिम्मेदारी घनश्याम तिवाड़ी ने ली है। तिवाड़ी भाजपा से अलग हो गए हैं। भारत वाहिनी के रूप में नई पार्टी बनाने वाले हैं। हनुमान बेनीवाल के साथ भी जा सकते हैं। साफ तो नहीं किया लेकिन इस बात के संकेत दिए हैं।

हनुमान बेनीवाल घनश्याम तिवाड़ी के घर का व्यक्ति हैं। बेनीवाल के पास जाने में कोई शर्म की बात नहीं है। ये खुद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा। भाजपा और कांग्रेस की रीति-नीति से नाराज तिवाड़ी ने साफ कहा है कि जो भी तीसरी शक्ति राजस्थान में उभरेगी उन्हें एक करने की जिम्मेदारी तिवाड़ी की है। इस जिम्मेदारी को वे पूरा करेंगे। हर किसी के पास जाएंगे चाहे वो कोई भी हो। 
हनुमान बेनीवाल, अमराराम ऐसे नेता हैं जो भाजपा और कांग्रेस से अलग हैं। तिवाड़ी चाहते हैं कि सब एक मंच पर आएं। चुनावों में तीसरी शक्ति का उदय हो। इन नेताओं के संपर्क में हैं। कयास ऐसे भी हैं कि ये सब एक हो सकते हैं। स्पष्ट कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत तिवाड़ी ने जरूर दिए हैं। बसपा से भी तिवाड़ी हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर किसी के साथ जा सकते हैं। 
तिवाड़ी ने अलग-थलग नेताओं को जोड़ना शुरू कर दिया है। ऐसे पावरफुल नेता जिनके पास आम लोगों का समर्थन हैं। तिवाड़ी उनके संपर्क में हैं। नवंबर में विधानसभा चुनाव है। भाजपा से तिवाड़ी अलग हो चुके हैं। तीसरी पार्टी की तैयारी है। उसके लिए जरूरत है पावर की, पावरफुल नेताओं की, जनता की, और समर्थन की। तिवाड़ी ने इन सब पर काम करना शुरू कर दिया है। 
Blogger Widget

Saturday, July 7, 2018

मोदी की रैली में जाने वालों को दिए 1000 रुपये और खाना फ्री ! पैसों से खरीदी भीड़ !


जी हाँ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जयपुर रैली जाने वाले लाभार्थियों को रैली में जाने के लिए 1 हजार रुपये और साथ ही सुबह और शाम का खाना BJP पार्टी के खर्चे पर दिया गया ! साथ ही रैली में काले दुपट्टे से लेकर काले मोजे वालों की No Entry, बुर्के वाली महिलाएं भी लौटाई गईं ! लाभार्थियों को आने जाने के लिए पार्टी के खर्चे पर ही बस की व्यवस्था की गई ! 

कूल मिलाकर कहा जा सकता है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री को डर सता रहा है कि कहीं आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी राजस्थान की कमान उनके हाथों से न छीन ले इसलिए वे मोदी की रैली में पैसे देकर भी भीड़ को जुटाने में लगी रहती है !

जनता ने दिखाए काले झंडे -

अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर में प्रधानमंत्री-लाभार्थी जनसंवाद रैली को संबोधित किया। जयपुर के अमरूद का बाग में रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान को 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का तोहफा दिया। इन लाभार्थियों में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं। 
जयपुर में पीएम की रैली
पीएम मोदी की तरफ से जिन परियोजनाओं का तोहफा दिया गया, उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।
12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद
पीएम मोदी जनसभा में कुल 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं। 
Tags: Narendra modi jaipur rally news !
Blogger Widget

Monday, July 2, 2018

बाड़मेर जिले में आज के कार्यक्रम !

बाड़मेर जिले में आज के कार्यक्रम !

1-  जनसुनवाई व कार्यकर्ताओं से मुलाकात @ सर्किट हाऊस बाड़मेर - प्रात 11 बजे

2- प्रेस वार्ता @ सर्किट हाउस बाड़मेर- दोपहर 12 बजे

3- शिव क्षेत्र के बालेबा गांव जाऊँगा जहां कुछ समय पूर्व दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई बालिका के परिजनों से मुलाकात करूँगा 

4- शिव क्षेत्र के मौखाब गांव में किसान क्रिकेट कप प्रतियोगिता में शिरकत करने का कार्यक्रम !!

प्रेस वार्ता लाइव वीडियो :-








Blogger Widget